
शेयर बाजार की बारीकियां सीखने के लिए कार्यशालाओं और ई कोर्स का बढ़ा रूझान,कई बन चुके मालदार
बीएसई और एनएसई के शेयर बाजार में मेरठवासी प्रतिदिन लाखों रुपयों का कारोबार करते हैं। कई बाजारों में छोटे शेयर एक्सचेंज भी हैं। जहां से व्यापारी और निवेशक हजारों से लेकर लाखों के शेयर पर एक दिन में दांव लगाते हैं। लेकिन अब शेयर बाजार में निवेश करने वाले इससे पहले यह जानकारी रखते हैं कि किस शेयर को खरीदना है और कब तक उसको रखना है। शेयर बाजार में निवेश करने वालों को महिला उद्यमी और शेयर बाजार में एक विश्लेषक के तौर पर जानी जाने वाली डाक्टर सीमा जैन आज कार्यशालाओं के माध्यम से बारीकियां बताती हैं। शेयर बाजार में वह अपना ज्ञान निवेशकों के बीच पहुंचा रही हैं। डाक्टर सीमा जैन की इस टिप्स से निवेशकों को शेयर बाजार में भरपूर मुनाफा हो रहा है।
सभी जानते हैं कि आज देश के इस बदलते दौर में सभी अपनी अपनी प्रतिभा और कुशलता की बदौलत आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। अच्छी बात तो यह नजर आती है कि इस बदलते दौर में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी पुरुष के बराबरी करती नजर आ रही है और कड़ी टक्कर भी देती है। मेरठ में शेयर बाजार में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अब निवेश कर रही हैं। शेयर बाजार में निवेश करने वाली महिलाओं में घरेलू महिलाएं अधिक हैं। जिनकों डा0सीमा जैन शेयर बाजार के टिप्स दे रही हैं। शेयर बाजार में व्यापार करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्राप्त कराने के लिए स्मार्ट मनी मल्टी प्लायर कोर्सेस तैयार है। जिसकी मदद से घर में बैठी महिला से लेकर अन्य तबके के लोग शेयर बाजार में रुपया लगाकर मालामाल हो रहे हैं। पीलीभीत से ताल्लुक रखने वाली 2 मार्च 1966 को जन्मी डा0 सीमा जैन का कहना है कि पहले आईआईटी दिल्ली से पीएचडी तक की पढ़ाई की है। उसके बाद वो नौकरी करने लगी। धीरे—धीरे उनका रूझान शेयर बाजार की ओर हुआ तो उन्होंने शेयर बाजार में खुद को एक विश्लेषक के तौर पर स्थापित कर लिया।
आज वो शेयर बाजार में एक सक्रिय निवेशक के साथ ही शेयर बाजार की बारीकियों को लोगों को बताती हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू महिलाएं भी अब शेयर बाजार में अधिक निवेश कर रही हैं। इसके लिए हर दिन सुबह से शाम तक दर्जनों ऐसी घरेलू महिलाओं के फोन आते हैं जो शेयर बाजार और किस शेयर में निवेश करें इसके बारे में बात करती हैं। आपको बता दिया जाए कि उसकी सफलता का रहस्य यह बताया जाता है कि वह नियमित रूप से वित्तीय बाजारों में होने वाली घटनाओं से खुद को हमेशा अपडेट करती रही है और अपनी गलतियों से सीखती भी नज़र आती है। वह बाजार के संकेतों के अनुसार निवेश के सख्त अनुशासन का भी पालन करती है।
Updated on:
14 May 2022 08:52 pm
Published on:
11 May 2022 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
