21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: याकूब कुरैशी का 13 करोड का मकान कुर्क, अब मर्सिडीज और रेंजर रोवर की बारी

मेरठ पुलिस ने मीट माफिया पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का 13 करोड़ का मकान आज कुर्क कर लिया। याकूब कुरैशी का ये मकान कोतवाली क्षेत्र में है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 24, 2023

Meerut News: याकूब कुरैशी का 13 करोड का मकान कुर्क, अब मर्सिडीज और रेंजर रोवर की बारी

याकूब कुरैशी और बेटा इमरान का फाइल फोटो।

पूर्व मंत्री व मीट माफिया याकूब कुरैशी की अवैध संपत्ति को कुर्क करने काम मेरठ पुलिस ने तेज कर दिया किया है।

गुरुवार को याकूब कुरैशी की पत्नी संजिदा बेगम के नाम खेत कुर्क करने के बाद आज एक मकान कुर्क किया गया है। इस मकान की कीमत 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि याकूब कुरैशी की चिहिंत संपत्ति की कीमत करीब 32 करोड़ रुपए आंककी गई हैं।

आज पुलिस कोतवाली स्थित याकूब कुरैशी के इस मकान में पहुंची। जहां पर पुलिस प्रशासन अधिकारियों के सामने कुर्की की कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने आज याकूब का मकान कुर्क कर वहां पर बोर्ड लगा दिया। सीओ किठौर रूपाली राय ने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 13 करोड़ रुपए के लगभग है।


यह भी पढ़ें : Meerut : मां ने दोनों बच्चों को लगाया नशे का इंजेक्शन फिर प्रेमी से दबवा दिया गला

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने गुरुवार को याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम की नौ करोड़ की कृषि योग्य भूमि को कुर्क किया था।

बता दें याकूब कुरैशी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। याकूब कुरैशी सोनभद्र जेल में बंद है। जबकि उसके दोनो बेटो इमरान और फिरोज की जमानत हो चुकी है।

याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा भी जमानत पर है। पुलिस ने याकूब कुरैशी के संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई डीएम का आदेश मिलने के बाद शुरू की है। याकूब कुरैशी संपत्ति कुर्क की कार्रवाई सीओ किठौर के नेतृत्व में हो रही है।

सीओ किठौर का कहना है कि याकूब कुरैशी परिवार की कोठी, छह जगह मकान और मर्सिडीज, रेंजर रोवर सहित 32 गाड़ियों को जब्त करना है।