23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती के इस खास सिपाही ने लोक सभा चुनाव में जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा

मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा आैर गठबंधन के बीच गठबंधन के उम्मीदवार याकूब कुरैशी ने मुस्लिम-दलितों का गठजोड़ बताया आधार इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल लगातार जीत चुके हैं दो बार

2 min read
Google source verification
meerut

मायावती के इस खास सिपाही ने लोक सभा चुनाव में जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा

मेरठ। लोक सभा चुनाव 2019 की मतगणना 23 मर्इ को होने जा रही है। सभी उम्मीदवार अपने-अपने आंकड़े आैर गणित लगाने में जुटे हुए हैं। मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर कांटे की टक्कर है। भाजपा आैर गठबंधन उम्मीदवार सीधे मुकाबले में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। मायावती के खास सिपाही माने जाने वाले गठबंधन उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी ने अपनी जीत का दावा किया है। याकूब का कहना है कि वह करीब डेढ़ लाख वोटों से यह चुनाव जीतेंगे। इसके वह वोटों की जीत के समीकरण भी बता रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः मतगणना स्थल के पास खाली संदूकों से भरा मिनी ट्रक पहुंचने से मचा हड़कंप, गठबंधन उम्मीदवार ने जतार्इ आपत्ति

नगर निगम की जीत को मान रहे आधार

पिछले नगर निगम के चुनाव में मेयर की उम्मीदवार बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा ने भाजपा उम्मीदवार कांता कर्दम को करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की थी। निगम चुनाव में दलित-मुस्लिम वोटों के गठजोड़ ने जीत का आधार तय किया था। भाजपा के गढ़ मेरठ में मजबूत उम्मीदवार कांता कर्दम को हार का सामना करना पड़ा था। बसपा मेयर की जीत के बाद इस समीकरण को लोक सभा चुनाव 2019 में भी आजमाते हुए मायावती ने याकूब कुरैशी को टिकट दिया था। 11 अप्रैल को हुए मतदान के बाद से लगातार इस चुनाव में भी मुस्लिम-दलित वोट बैंक के एकजुट हो जाने की चर्चा है। मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर 64.60 फीसदी मतदान हुआ। कुल 12 लाख 15 हजार 104 वोट पड़े। इस सीट पर कुल 18 लाख 88 हजार 374 वोटर हैं, इनमें से नौ लाख से ज्यादा वोट मुस्लिम व दलित समाज के हैं। एेसे में गठबंधन उम्मीदवार याकूब कुरैशी अपनी डेढ़ लाख वोटों से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः इन नेताआें के लिए हिन्दू संगठन ने किया यमराज यज्ञ, बोले- यम देवता चरणों में दें जगह

भाजपा को मजबूत जीत मिली थी

भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल ने 2009 आैर 2014 में लगातार दो बार जीत हासिल की थी। इस बार भी वह मैदान में हैं। 2014 लोक सभा चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल ने कुल 5,32,981 वोट हासिल करके बसपा के शाहिद अखलाक को 2,32,326 वोटों से हराया था। पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा के शाहिद मंजूर 2,11,759 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। 2019 में बसपा, सपा आैर रालोद का गठबंधन होने के बाद गठबंधन की आेर से भाजपा उम्मीदवार को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।

2014 में मेरठ-हापुड़ सीट का ये था परिणाम

राजेंद्र अग्रवाल (भाजपा) 5,32,981

मो. शाहिद अखलाक (बसपा) 3,00,655

शाहिद मंजूर (सपा) 2,11,759

नगमा (कांग्रेस) 42,911

डॉ. (मेजर) हिमांशु सिंह (आप) 11,793

सुनील दत्त (निर्दलीय) 1,734

मुकेश कुमार (निर्दलीय) 1,542

मो. उस्मान गाजी (राष्ट्रीय अपना दल) 1,451

मो. शाजिद सैफी (बहुजन मुक्ति पार्टी) 1,063

अतुल खोड़वाल (निर्दलीय) 818

इकरा चौधरी (निर्दलीय) 734

अफजल (निर्दलीय) 382

अनिल (निर्दलीय) 348

नोटा 5,213

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App