
याकूब कुरैशी ने लगाया आरोप- वोटिंग के बाद मतगणना केंद्र तक आठ घंटे में क्याें पहुंची र्इवीएम, देखें वीडियाे
मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव में हार के बाद बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट इलाहाबाद में एक रिट दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मतगणना के दौरान धांधली हुई है। ईवीएम में भाजपा ने धांधली कर वोटों की हेराफेरी की है। बसपा प्रत्याशी ने आरोप लगाए कि जो ईवीएम मतदान केंद्र से मतगणना केंद्र तक एक घंटे तक में पहुंचनी चाहिए थी, वे ईवीएम आठ घंटे के बाद मतगणना केंद्र तक पहुंची। आखिर ऐसा क्यों हुआ।
भाजपा ने प्रशासन का दुरुपयोग किया
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि मेरठ प्रशासन का मतगणना के दौरान दुरूपयोग किया गया। उन्होंनेे कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है। लोकसभा चुनाव में जो गड़बड़ी की गई है, उसके लिए उन्होंने रिट पिटीशन डाला है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव उच्च न्यायालय रद्द करेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना में 20 हजार वोटोें की गड़बड़ की गई है। पूर्व विधायक याकूब कुरैशी ने कहा कि मेरठ जिले से कहीं से भी एक या दो घंटे में ईवीएम मतगणना केंद्र पर पहुंच सकती थी, लेकिन ईवीएम को मतगणना केंद्र तक पहुंचने में आठ घंटे भी लगे। इस दौरान ईवीएम कहां रही। इस दौरान ईवीएम मशीने बदली गई हैं। इससे यह साबित होता है कि भाजपा ने धांधली कर वोट डाली है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: हज का फर्ज अदा करने जाने वालों का हुआ टीकाकरण
रास्ते में मशीनों में धांधलेबाजी की गर्इ
उन्होंने कहा कि रास्ते में ईवीएम मशीनों में धांधली कर भाजपा के लिए वोट डाली गई। जब उनसे पूछा गया कि मतगणना के दौरान उन्होंने यह बात क्यों नहीं उठाई तो उन्होंने कहा कि मेरठ को दंगे की आग से बचाने के लिए वो कुछ नहीं बोले और चुप रहे। याकूब कुरैशी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया और कहा कि आयोग ने भाजपा के एजेंट के रूप में काम किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले उनके अली और भाजपा प्रत्याशी को बजरंग बली का रूप देकर नारे लगाए गए।
Published on:
08 Jul 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
