
Meerut News: योगी सरकार का चीनी मिल कर्मचारियों को तोहफा, गन्ना सेवा प्राधिकरणों में बढ़े DA की किस्त लागू
Meerut News: प्रदेश के आयुक्त एवं निबन्धक गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश की सहकारी गन्ना समितियों उनमें कार्यरत कार्मिकों, गन्ना संघ एवं गन्ना सेवा प्राधिकरण के कार्मिकों तथा सहकारी चीनी मिल संघ सहकारी चीनी मिलें एवं आसवनियों के कार्मिकों को बढ़े हुए डीए के लागू करने की घोषणा की है।
भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश की आर्थिक रूप से सुदृढ सातवें वेतनमान की गन्ना समितियों एवं गन्ना संघ के साथ-साथ छठें एवं पंचम वेतनमान की गन्ना समितियों, चीनी मिल संघ, सहकारी चीनी मिलें, आसवनियों तथा जिला, क्षेत्रीय एवं राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरणों में भी बढ़े हुए डीए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि इससे प्रदेश के लाखों कार्मिकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सहकारी चीनी मिल संघ, सहकारी चीनी मिलें एवं आसवनियों के कार्मिकों के डीए की किस्त में बढ़ोत्तरी की गयी है।
डीए का कैलकुलेशन बेसिक पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है। समिति कर्मचारियों को डी. ए. महंगाई एवं संस्था की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिया जाता है ताकि कार्मिक की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके तथा संस्था में सुदृढ रहें।
निबन्धक ने कार्मिकों से यह अपेक्षा की है कि वह सहकारिता के उद्देश्य को अक्षुण्य रखने एवं उनकी पूर्ति के लिए पूर्ण मनोयोग से अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें, साथ ही अपनी संस्था को और अधिक मजबूत बनाने हेतु ईमानदारी से सदैव प्रयासरत रहें।
प्रदेश सरकार के इस फैसले से सहकारी चीनी मिल संघ, सहकारी चीनी मिलें एवं आसवनियों के लगभग 12 हजार कार्मिकों के परिवार को बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। सहकारी चीनी मिल संघ, गन्ना संघ, सहकारी चीनी मिलें, आसवनियों, सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं प्राधिकरणों के कार्मिकों को बढ़े हुए डीए की सौगात मिलने पर कर्मचारी संघ ने खुशी जताई है।
Published on:
17 Jun 2023 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
