
मेरठ। UP Budget 2020-21 में मेरठ के लिए योगी सरकार ने दिल खोल दिया है। मेरठ रैपिड मेट्रो के लिए प्रदेश सरकार ने 900 करोड़ रुपये बजट में दिए हैं। वहीं मेरठ को राज्य की स्मार्ट सिटी में भी शामिल करने की घोषणा की गई है। सरकार ने प्रदेश में इनर रिंग रोड और बाईपास के लिए भी 170 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया है। इस बजट में मेरठ में भी इनर रिंग रोड का निर्माण प्रस्तावित है। जिसका प्रोजेक्ट प्रशासन की तरफ से एनएचएआई को भेज दिया है।
पिछले दिनों प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मेरठ में इनर रिंग रोड बनाए जाने के लिए निवेदन किया था। इस बजट आवंटन के बाद मेरठ में भी इनर रिंग रोड बनाए जाने को बल मिला है। दिल्ली मेरठ रैपिड रेल के लिए एक बार फिर बजट में धन आवंटन के बाद निर्माण में गति आएगी। जिससे वर्ष 2025 में दिल्ली से मेरठ का सफर महज 55 मिनट में पूरा हो सकेगा।
रैपिड रेल चलने के बाद प्रतिदिन मेरठ से दिल्ली करीब सात लाख यात्री सफर करेंगे। इससे पहले केंद्र सरकार के आम बजट में भी रैपिड रेल के लिए धन आवंटन की व्यवस्था की गई है। एनसीआरटीसी ने वर्ष 2023 तक दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल चलाने का दावा किया है। मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को भी बजट में शामिल कर लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज को जोडऩे वाला यह एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा।
Updated on:
18 Feb 2020 04:44 pm
Published on:
18 Feb 2020 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
