24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले योगी सरकार ने किए 15 आर्इपीएस के तबादले, चर्चित नितिन तिवारी को दी गर्इ इस जिले की कमान

बरेली आैर कानपुर के एडीजी जोन का भी किया गया स्थानान्तरण

2 min read
Google source verification
meerut

चुनाव से पहले योगी सरकार ने किए 15 आर्इपीएस के तबादले, चर्चित नितिन तिवारी को दी गर्इ इस जिले की कमान

मेरठ। लोक सभा चुनाव की आहट के मद्देनजर योगी सरकार ने ने 15 आर्इपीएस के तबादले कर दिए हैं। दो एडीजी जोन सहित 15 आर्इपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। मेरठ के नए एसएसपी नितिन तिवारी होंगे, जबकि यहां प्रोन्नत हुए डीआर्इजी अखिलेश कुमार को लखनउ में पीएसी डीआर्इजी बनाया गया है। सहारनपुर में एसएसपी रहते हुए नितिन तिवारी ने कुख्यात राहुल खट्टा का एनकाउंटर किया था। खट्टा एनकाउंटर के बाद एसएसपी नितिन तिवारी चर्चाआें में आए थे। नए एसएसपी की तैनाती मेरठ में 2007 में ट्रेनिंग के दौरान हुर्इ थी। मेरठ में तबादला होने से पहले नितिन तिवारी प्रयागराज में एसएसपी थे।

यह भी पढ़ेंः नितिन गडकरी बोले- चुनाव प्रचार करने के लिए दिल्ली से 40 मिनट में पहुंचेंगे यहां, किया करोड़ों की परियोजनाआें का शिल्यान्यास

यह भी पढ़ेंः फिल्म 'धूम' देखकर इस तरह देता था घटनाआें को अंजाम, एसटीएफ ने जब इस इनामी बदमाश को पकड़ा तो ग्राहक की बना रहा था शेविंग

इनके आर्इपीएस के तबादले

बरेली जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश को बरेली से हटाकर कानपुर का एडीजी जोन बनाया गया है। यहां तैनात अविनाश चंद्र को उनकी जगह बरेली का एडीजी जोन बनाया गया है। उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात अतुल शर्मा को एसएसपी प्रयागराज बनाया गया है। औरैया के एसपी डा. त्रिवेणी सिंह को आजमगढ़ की कमान सौंपी गई है। यहां तैनात बबलू कुमार को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या हरीश चंद्र को एसपी औरैया बनाया गया है। देविरया के एसपी एन कोलांची को एसएसपी बुलंदशहर बनाया गया है। यहां तैनात प्रभाकर चौधरी को एसपी रेलवे झांसी के पद पर तैनाती मिली है। वाराणसी इंटेलिजेंस में तैनात प्रमोद कुमार को एसपी देवरिया बनाया गया है। एसपी बलरामपुर अमित कुमार को एसपी मीरजापुर बनाया गया है। अमेठी के एसपी अनुराग आर्या को एसपी बलरामपुर बनाया गया है। इंटेलिजेंस बरेली में तैनात राजेश कुमार को अमेठी आैर एसपी मीरजापुर विपिन कुमार मिश्र की तैनाती एसपी इंटेलिजेंस वाराणसी में की गर्इ है। एएसपी पूर्णेंदु सिंह लखनऊ के नए एसपी ट्रैफिक केे पद पर तैनाती की गर्इ है। मार्तण्ड प्रकाश सिंह का आदेश निरस्त के बाद वह वाराणसी के एएसपी ग्रामीण के पद पर बने रहेंगे। योगी सरकार ने इन दो एएसपी सहित 11 एएसपी व 11 डीएसपी का स्थानान्तरण किया है।