18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती के खास पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री पर इस तारीख को योगी सरकार करने जा रही बड़ी कार्रवार्इ, देखें वीडियो

मायावती ने मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट का बनाया है प्रभारी  

2 min read
Google source verification
meerut

मायावती के इस खास पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री पर इस तारीख को योगी सरकार करने जा रही बड़ी कार्रवार्इ

मेरठ। मायावती के करीबी और बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर एमडीए ने बड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इसके लिए आगामी 12 फरवरी निर्धारित की गई है। बताते चलें कि याकूब कुरैशी आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन से मेरठ-हापुड सीट से दावेदार हैं। उनको बसपा ने लोकसभा प्रभारी भी घोषित कर दिया है। बसपा उसी को लोकसभा प्रभारी घोषित करती है जिसको वह चुनाव लड़वाती है। एमडीए ने याकूब की मीट फैक्ट्री पर सील लगाने के लिए प्रशासन की सहमति भी ले ली है। पुलिस से भी इस मामले में सहयोग मांगा गया है। याकूब कुरैशी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।

यह भी पढ़ेंः बाॅलीवुड की यह अभिनेत्री अब मेरठ से नहीं मुंबर्इ से लड़ेगी चुनाव

मीट फैक्ट्री को लेकर ये हैं आरोप

बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड पर अल फहीम मीटैक्स नाम से मीट फैक्ट्री है। जिसके नक्शे को लेकर एमडीए से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। एमडीए का कहना है कि मीट फैक्ट्री सरकारी जमीन पर बनाई गई है। इसका नक्शा पास नहीं कराया गया है। एमडीए के वीसी साहब सिंह के अनुसार फैक्ट्री ग्रीन बेल्ट, सार्वजनिक उपयोग की भूमि, रोड बाइंडिंग एवं औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पर बनाई गई है। 2018 के अंतिम माह में एमडीए की टीम फैक्ट्री को सील करने गई थी, लेकिन भारी विरोध के कारण और फोर्स कम होने के कारण टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा था। याकूब के पुत्र इमरान कुरैशी ने सील पर आपत्ति दर्ज कराते हुए अपना पक्ष कोर्ट के माध्यम से एमडीए में रखा था, लेकिन एमडी के अनुसार यह फर्जीवाड़ा बताया गया।

यह भी पढ़ेंः सिख के धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस जांच में जुटी, देखें वीडियो

कई साल से चल रहा है मीट प्लांट

हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी का मीट प्लांट काफी समय से चल रहा है। इस पर कई बार सील की कार्रवाई के लिए पुलिस-प्रशासन ने कोशिश की, लेेकिन याकूब के रसूख के आगे किसी की एक नहीं चली। नतीजन मीट प्लांट पर कार्रवाई होते-होते रोकने पड़ी। अब वहीं फिर से सील की कार्रवाई की बात की जा रही है। इसको लेकर बुधवार को अधिकारियों ने मीट प्लांट का दौरा भी किया।