
योगी राज में गौशाला की ये हालत देखकर दंग रह जाएंगे, प्रदेश सरकार से की गर्इ ये बड़ी मांग
मेरठ। सरकार गायों की देखभाल पर इस समय करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है। सरकारी सहायता मिलने के बाद भी गायों की दशा में कोई सुधार नहीं हो रहा है। गौशाला के लिए सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जे की कोशिश की जा रही है। गौशाला की देखभाल करने वाले पदाधिकारियों ने कई बार जमीन को दबंगों से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। बता दें कि राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी से मेरठ जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी एवं मेरठ जिला प्रभारी विवेक चौहान, प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी चौहान जिले में गौ रक्षा अभियान चला रहे हैं। उनका कहना है कि इस काम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस जमीन पर गौशाला है उसको कुछ दबंग लोग कब्जाना चाहते हैं।
सरकारी सहायता भी नाम मात्र की
मीतली स्थित इस गौशाला को सरकारी सहायता भी उपलब्ध की गई है। मीनाक्षी चौहान और डा. संदीप चौधरी ने बताया कि गौशाला की हालत बहुत खराब है। गायों के खाने-पीने की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है, लेकिन वह काफी कम है। गायों की चिकित्सीय देखरेख के लिए सरकारी डॉक्टर नियुक्त है, लेकिन वह कभी समय से नहीं पहुंच पाता है। जिसके कारण प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर गायों का इलाज कराना पड़ता है। जो बहुत महंगा पड़ रहा है। डा. संदीप ने कहा कि गौशाला की जमीन पर कोई बाउंड्री न होने के कारण इस पर आए दिन कब्जा करने लोग पहुंच जाते हैं। गौशाला की देखरेख करने वाली समिति ने उप्र सरकार को एक पत्र भेजकर मांग की है कि गौशाला के चारों ओर बाउंड्री करवाई जाए और गायों के रहने की उचित व्यवस्था की जाए। इस गौशाला में करीब 200 गाय हैं।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
09 May 2019 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
