
योगी की पुलिस का खाकी का चूका निशाना, 25 हजारी के पैर की बजाय यहां लगी गोली, देखें वीडियो
मेरठ। एक तरफ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ बदमाश भी खूब खाकी का निशाना बन रहे हैं। 24 घंटे के भीतर ही मेरठ में पुलिस ने एक और इनामी को मुठभेड़ में पकड़ लिया। यह अलग बात है कि इस बार गोली बदमाश के पैर में गोली नहीं लगी। आपरेशन क्लीन के तहत बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे एनकाउंटर अभियान के तहत यह 48 घंटे में चौथी और 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़ है। मेरठ में पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ रही है। यह अलग बात है कि अपराध भी उसी तेजी से बढ़ रहा है जिस तेजी से पुलिस के एनकाउंटर।
पुलिस आैर बदमाशों की ये चौथी मुठभेड़
खाकी और बदमाशों के बीच हुई इस चौथी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ। जो बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हुआ उसकी पहचान 25000 हजारी सलीम है। घायल बदमाश सलीम अंतरराज्यीय लुटेरा भी है। इसको उत्तराखंड की पुलिस भी सरगर्मी से तलाश रही थी, लेकिन गुरूवार को मेरठ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
चेकिंग के लिए नहीं रुका था बदमाश
बता दें कि परतापुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा पुलिस टीम ने किया। बाइक सवार ने स्पीड तेज कर दी और चेकिंग कर रही टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाश फायर करता हुआ तेजी से भागने लगा। पुलिस ने भी बाइक सवार बदमाश की घेराबंदी कर उस पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली उसके हाथ में लगी। गोली लगते ही वह बाइक लेकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को पुलिस घेरकर पकड़ा और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। बदमाश के पास से एक तमंचा व स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।
सलीम निकला अंतर्राज्यीय लुटेरा
पूछताछ में बदमाश की शिनाख्त लिसाड़ी गेट निवासी सलीम के रूप में हुई। सलीम अंतरराज्यीय लुटेरा है और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने में माहिर है। सलीम पर 25000 का इनाम है और देहरादून से कई मामले में वांछित भी चल रहा था। बदमाश के पकड़े जाने की सूचना देहरादून पुलिस को लगी तो उसने भी राहत की सांस ली। उससे पूछताछ के लिए उत्तराखंड की एक टीम मेरठ आएगी।
Published on:
23 Nov 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
