
युवती की घर में कोर्इ सुनता नहीं था, फिर उठाया उसने एेसा कदम कि लोगों की रूह कांप गर्इ
मेरठ। एक युवती भरी दोपहरी जब पारा करीब 44 के पार पहुंच रहा था तो रेलवे ट्रैक के पास घूम रही थी। गर्मी के कारण आसपास भी कोई नहीं था। युवती बार-बार ट्रैक के पास आती और इधर-उधर देखती कि कोई ट्रेन तो नहीं आ रही, लेकिन जैसे ही ट्रेन आयी तो उसने ऐसा काम किया कि उसे देखते ही लोगाें की रूह कांप गई और अपनी नजर घुमा ली।
गृह कलेश के कारण आत्महत्या
छोटी-छोटी बात पर युवा आत्महत्या करने पर उतारू हो गए है। मेरठ में एक युवती ने महज इतनी-सी बात पर आत्महत्या कर ली कि उसकी घर मे कोई सुनता नहीं था आैर घर में क्लेश रहता था। युवती के आत्महत्या की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची कोहराम मच गया। घर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। मेरठ में रेलवे क्रॉसिंग पर दोपहर के बाद एक 21 वर्षीय लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की का नाम ज्योति पुत्री हरि सिंह निवासी शिवपुरम की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि लड़की ने गृह कलेश के चलते आत्महत्या की है।
बहुत देर से ट्रैक के अासपास थी
मामला मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के पूठा रेलवे क्रॉसिंग का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती काफी देर से परेशान होकर रेलवे ट्रैक के पास घूम रही थी, लेकिन किसी ने उसको टोकने या उससे कुछ पूछने की जहमत नहीं उठाई। जैसे ही ट्रेन के हॉर्न की आवाज युवती को सुनाई दी। उसके कदम ट्रैक की तरफ बढ़ने लगे। जैसे ही ट्रेन फाटक के पास पहुंची, वह उसके आगे कूद गई। ट्रेन की स्पीड तेज होने के कारण चालक ब्रेक नहीं लगा सका। ट्रेन तेज गति से आगे निकल गयी। ट्रेन जाने के बाद लोगों की भीड़ शव के पास लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Updated on:
01 Jun 2019 02:12 pm
Published on:
01 Jun 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
