
शादी का झांसा देकर युवक करता रहा यह काम, पुलिस से गुहार लगा रही यह युवती
मेरठ। शादी का झांसा देकर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाने का मामला सामने आया है। युवती आैर उसके परिजनों ने जब आरोपी युवक के परिजनों से दोनों की शादी करने की बात कही तो युवक के परिजनों ने एेसी बात कही कि युवती को पुलिस के पास पहुंचना पड़ा, हालांकि पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर रही।
यह है मामला
परिक्षितगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने किठौर निवासी एक युवक पर शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक खुद के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता को पहले तो आरोपी शादी का झांसा देता रहा जब पीड़िता ने शादी करने को कहा तो युवक ने मना कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस भी उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।
युवक के परिजनों ने मना किया
युवती के अनुसार उसकी बुआ का घर किठौर क्षेत्र में है। आरोप है कि गांव के निवासी देवीकांत ने एक वर्ष पूर्व उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती के साथ शादी करने का झांसा देकर आरोपी एक वर्ष तक उसके साथ संबंध बनाता रहा है। आरोप लगाया कि अब युवक ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक उसने अपने परिजनों को बताया। इसके बाद बीती 15 मई को उसके परिजन युवक के घर पर बातचीत करने गए थे। युवक के परिजनों ने युवती पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। इसकी दोषी युवती को ही माना। आरोप है कि इस दौरान युवक व उसके परिजनों ने युवती के परिजनों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें घर से भगा दिया। साथ ही धमकी दी कि यदि दोबारा शादी की बात दोहराई तो वह उसके पूरे परिवार का खात्मा कर देंगे।
पुलिस नहीं कर रही सुनवार्इ
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह पिछले एक सप्ताह से किठौर थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी सुनवाई की जगह उसे टरका दिया जाता है। एसपी देहात राजेश कुमार ने कार्रवार्इ की बात कही है।
Published on:
01 Jun 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
