8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut crime news: बड़ी अजीब है ‘ढक्कन’ के हत्या की कहानी, पूरी वारदात जान हो जाएंगे हैरान

Meerut crime news: मेरठ में एसओजी ने ढक्कन के हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पूरा मामला जब एसओजी और पुलिस को पता चला तो वह भी हैरान रह गई।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 08, 2023

Meerut crime news: बड़ी अजीब है 'ढक्कन' के हत्या की कहानी, पूरी वारदात जान हो जाएंगे हैरान

बड़ी अजीब है 'ढक्कन' के हत्या की कहानी

Meerut crime news: मेरठ एसओजी टीम ने रोहटा क्षेत्र में हुई अज्ञात युवक के हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। इस मामले में एक युवक को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया है।

अवगत कराना है कि 12 अप्रैल को अक्षय निवासी ग्राम चिन्दौडी थाना रोहटा जनपद मेरठ द्वारा थाना रोहटा पर लिखित सूचना दी कि उसके खेत में अज्ञात लाश पडी है जिसके सम्बन्ध में थाना रोहटा पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

अज्ञात शव की शिनाख्त आलोक उर्फ ढक्कन निवासी ग्राम कनियान थाना कांधला जनपद शामली के रूप में हुई। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी सरधना के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस ने आरोपी विजित उर्फ घासी निवासी ग्राम चिन्दौडी खास थाना रोहटा जनपद मेरठ को रासना चौराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वो और मृतक आलोक उर्फ ढक्कन का झगडा हो गया था। बाद में हम दोनों के बीच समझौता भी हो गया था।

उस झगडें की वजह से मेरे मन में आलोक उर्फ ढक्कन के प्रति खटास बनी हुई थी। मैं हमेशा उससे बदले लेने की फिराक में रहता था। 11 अप्रैल को हम दोनों ने एक साथ मिलकर शराब पी थी। उसके बाद और शराब लेकर मैं तथा आलोक उर्फ ढक्कन चिन्दौडी के जंगल में गए।

यह भी पढ़ें: Video: गर्भ में लड़का है या लड़की, 12 हजार में बताती है ये महिला डॉक्टर; देखें वीडियो

जहां अक्षय की ट्यूवैल के पास शराब पी थी। जब शराब पीते समय हम दोनों का झगडा हो गया था। आलोक उर्फ ढक्कन काफी नशे में होकर नीचे जमीन में लेट गया।

मैने अपने मन में सोचा कि आज आलोक उर्फ ढक्कन को ठिकाने लगाने का अच्छा मौका है तो मैं उसे वहाँ से उठाकर टयूबवैल के पास ही स्थित अक्षय के ईंख के खेत में अन्दर ले गया तथा टयूबवैल से फावडा लेकर आलोक उर्फ ढक्कन की गला काटकर हत्या कर दी थी।