
मेरठ। एसएसपी आफिस में अपनी व्यथा बताने के लिए आए युवक ने कुछ ऐसा किया कि यहां हड़कंप मच गया। वायरलेस सेट से इस युवक के बारे में सूचना दी गई तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस युवक को घेराबंदी के बाद पकड़ लिया गया।
गांजा लेकर पहुंचा था युवक
मलियाना में रहने वाला युवक पवन एसएसपी आफिस पहुंचा था। पवन का कहना था कि एक सितंबर की सुबह छह बजे कुछ लड़कों ने उसकी पिटाई की। थाना पुलिस ने उल्टे पवन का ही 151 में चालान कर दिया। जमानत पर छूटने के बाद युवक पवन एसएसपी आॅफिस में गुहार लगाने पहुंचा था। एसएसपी आफिस में आने वाले हर व्यक्ति की यहां जांच होती है। पुलिकर्मियों द्वारा चेकिंग में इस युवक की जेब से गांजे की पुड़िया बरामद हुई। पुलिसकर्मी इसे खोलकर चेक कर रहे थे कि इतने में पवन उनसे छूटकर फरार हो गया।
घेराबंदी करके पकड़ लिया
आरोपी पवन के फरार होते ही वायरलेस से सूचना दी गई। इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने एसएसपी आफिस के आसपास के इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ मिनटों में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस उसे दोबारा एसएसपी आफिस ले आयी। इसके बाद आरोपी पवन ने पुलिसकर्मियों से माफी मांगनी शुरू कर दी और बताया कि कभी-कभी वह नशा कर लेता है। उसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई और उसके खिलाफ एनडीपीसी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Published on:
04 Sept 2019 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
