
मेरठ। आपने कई मामले सुने होंगे, जब प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का धर्मांतरण कराने के बाद उससे शादी की, लेकिन मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में एक अलग मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवती ने ऐलान किया है कि वह प्रेमी का पहले धर्मांतरण कराएगी, उसके बाद बाद निकाह करेगी। उसने निकाह की तैयारी भी शुरू कर दी है। इससे युवक व उसके परिजनों में खलबली मच गई है। इसको लेकर नौचंदी थाने में खूब हंगामा चला।
नौचंदी क्षेत्र की युवती का काफी समय से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों अलग-अलग धर्म-समुदाय से जुड़े हुए हैं। इसके कारण दोनों को शादी करने में सामाजिक बुराइयों का सामना करना पड़ रहा है। युवती ने साफ कह दिया है कि वह धर्मांतरण नहीं करेगी, बल्कि प्रेमी का धर्मांतरण कराएगी और फिर उससे निकाह करेगी। इसकी जानकारी मिलने पर युवक के परिजनों ने नौचंदी थाने में इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने थाने में दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया और बातचीत शुरू की। हालांकि युवक पक्ष के लोगों ने थाने में इस दौरान हंगामा भी किया, लेकिन युवती ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह अपने प्रेमी का धर्मांतरणा कराएगी और निकाह करेगी, जो चाहे कर लो। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि जांच के बाद अगली कार्रवाई होगी। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं हुई है।
Published on:
06 Oct 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
