
युवक की हत्या के बाद गांव पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया।
मेरठ जिले के हस्तिनापुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के परिजनों ने घर के सामने की। मारपीट मृतक की मां और भाई घायल हो गए हैं।
युवक की हत्या से गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी पक्ष से प्रेमिका और एक नाबालिग सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है।
कोर्ट मैरिज करने से खफा थे युवती के परिजन
बताया गया कि हस्तिनापुर अनाज मंडी निवासी युवक प्रदीप और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। इससे युवती के परिजन खफा चल रहे थे।
कुछ दिन बाद युवती अपने घर पर रहने लगी। इस बीच युवती के परिजनों की प्रेमी युवक प्रदीप के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। लेकिन आज मामला इतना बढ़ा कि आरोपियों ने प्रेमी प्रदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Published on:
22 Mar 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
