22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के काफिले के सामने आया युवक, लगाए छात्र एकता जिंदाबाद के नारे

सीसीएसयू विवि में आयुर्वेद महासम्मेलन में आज सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले के सामने एक युवक आ गया। युवक ने छात्र एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 11, 2023

सीएम के काफिले के सामने आया युवक, लगाए छात्र एकता जिंदाबाद के नारे

सीसीएसयू विवि के मुख्य गेट पर नारेबाजी करता युवक।

आज मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में आयुर्वेद महासम्मेलन का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया।

आयुर्वेद महाकुंभ कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद जब सीएम का काफिला सीसीएसयू कैंपस से बाहर निकलने को तैयार हुआ। बताया जाता है कि इसी दौरान सीसीएसयू का एक छात्र हर्ष ढाका काफिले के सामने आ गया।


यह भी पढ़ें : कोरोना काल में विश्व ने जाना भारत के आयुर्वेद का महत्व: सीएम योगी

सड़क पर आए युवक ने छात्र एकता जिंदाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। युवक को इस तरह से सीएम के काफिले के सामने आया देख पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने युवक को तुरंत काबू में किया और उसको पुलिस की जिप्सी में बैठाकर मेडिकल थाने भेज दिया गया।


यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सीएम योगी से नहीं मिल पाए वकीलों का हंगामा


नारेबाजी कर रहे युवक को कई पुलिसकर्मियों ने पकड़कर काबू में किया। बताया जाता है कि युवक पुलिस हिरासत में भी नारेबाजी करता रहा।

हालांकि जिस समय युवक सड़क पर आया और नारेबाजी कर रहा था, उस दौरान कैंपस से सीएम योगी का काफिला पूरी तरह से बाहर नहीं निकला था।


यह भी पढ़ें : Photo Gallery: आयुर्वेद महाकुंभ में कल मेरठ आएंगे उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और सीएम योगी, सुरक्षा तैयारी पूरी

बताया जाता है कि युवक ने नारेबाजी के दौरान काला कपड़ा भी लिया हुआ था। जिसे पुलिसकर्मियों ने छींन लिया था।

नारेबाजी करने वाले युवक ने काली पैंट पहनी हुई थी। घटना के बारे में जब सीओ सिविल लाइन से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया।