
सीसीएसयू विवि के मुख्य गेट पर नारेबाजी करता युवक।
आज मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में आयुर्वेद महासम्मेलन का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया।
आयुर्वेद महाकुंभ कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद जब सीएम का काफिला सीसीएसयू कैंपस से बाहर निकलने को तैयार हुआ। बताया जाता है कि इसी दौरान सीसीएसयू का एक छात्र हर्ष ढाका काफिले के सामने आ गया।
सड़क पर आए युवक ने छात्र एकता जिंदाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया। युवक को इस तरह से सीएम के काफिले के सामने आया देख पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने युवक को तुरंत काबू में किया और उसको पुलिस की जिप्सी में बैठाकर मेडिकल थाने भेज दिया गया।
नारेबाजी कर रहे युवक को कई पुलिसकर्मियों ने पकड़कर काबू में किया। बताया जाता है कि युवक पुलिस हिरासत में भी नारेबाजी करता रहा।
हालांकि जिस समय युवक सड़क पर आया और नारेबाजी कर रहा था, उस दौरान कैंपस से सीएम योगी का काफिला पूरी तरह से बाहर नहीं निकला था।
बताया जाता है कि युवक ने नारेबाजी के दौरान काला कपड़ा भी लिया हुआ था। जिसे पुलिसकर्मियों ने छींन लिया था।
नारेबाजी करने वाले युवक ने काली पैंट पहनी हुई थी। घटना के बारे में जब सीओ सिविल लाइन से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया।
Published on:
11 Mar 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
