29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बारात में आए युवक को गोली मारी, अपने ससुर पर लगाए ये आरोप

मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र का मामला, पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की

2 min read
Google source verification
meerut

VIDEO: बारात में आए युवक को गोली मारी, अपने ससुर पर लगाए ये आरोप

मेरठ। दिल्ली से मेरठ बारात में आया एक युवक अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर शराब पी रहा था। अचानक से उनके साथ ऐसा काम हुआ कि शादी में हड़कंप मच गया। मामला थाना टीपी नगर क्षेत्र का है। दिल्ली के मालवीय नगर निवासी इमरान मेरठ के दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। वह शुक्रवार को शाम चार बजे अपने दोस्तों के साथ कार में बैठकर शराब पीने लगा।

यह भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ मिलकर की इंजीनियर पति की हत्या, जब खुला राज तो पुलिस अफसर भी रह गए हैरान, देखें वीडियाे

इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक युवक वहां पर पहुंचे। युवकों ने पहले तो कार में तोड़फोड़ की। इसके बाद कार में बैठे लोगों को बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने तमंचा निकालकर इमरान को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली इमरान को लगी। गाेली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इमरान गोली लगने से वहीं सड़क पर गिर गया। उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि इस मंडप के बाहर पहले भी इसी तरह की कई वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर इमरान के बयान दर्ज किए। जिसमें उसने अपने ससुर पर हमला करने का आरोप लगाया है। इमरान ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी खरखौदा में हुई है। एक वसीयत को लेकर उसका अपने ससुर से विवाद चल रहा है। जिसके चलते ससुर ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी देखेंः VIDEO: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश पकड़े, इन पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा हैं मुकदमे

उसने बताया कि उसके ससुर को आज पता था कि वह शादी में मेरठ आने वाला है। इसीलिए उसने पहले से ही हमला करने का प्लान बनाया था। एसओ टीपी नगर प्रमोद गौतम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला परिवारिक रंजिश का और संपति से जुड़ा हुआ लगता है। युवक की हालत स्थिर हैं। चिकित्सकों ने गोली निकाल दी है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं घायल युवक के ससुर के घर जब दबिश दी गई तो वह घर से गायब मिला।