25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut: सरधना में युवक की गोली मारकर हत्या, बाग में मिला शव

मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव बाग में पड़ा मिला है। परिजनों ने हत्या की तहरीर थाने में दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 30, 2023

a3013.jpg

मेरठ के सरधना क्षेत्र में आज एक युवक का शव बाग में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। इसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने बाग में शव होने की जानकारी थाना पुलिस को दी। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया गया।

शव की शिनाख्त नदीम निवासी नगला रोड सिया बाग के रूप में हुई। युवक शनिवार की शाम से लापता था। मेरठ से सटे सरधना के नंगला रोड पर देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का गोली लगा शव मिला।

परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। है हालांकि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

नदीम पुत्र हनीफ निवासी नगला रोड सिया बाग देर शाम परिजनों को बिना बताएं घर से बाहर निकला था। जिसमें वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

उसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह उसका शव सिया बाग में खून से लथपथ पड़ा मिला। नदीम का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : ghaziyabad nikay chunav: निकाय चुनाव में मतदाता करते हैं वोट डालने में कंजूसी, मत प्रतिशत बढ़ाना चुनौती

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामाकांत पचौरी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच चल रही है। जल्दी पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।