scriptदुष्कर्म की पुलिस से शिकायत करने पर युवक ने महिला पर फेंका तेजाब | youth threw acid on woman after misbehavior complaining to police | Patrika News

दुष्कर्म की पुलिस से शिकायत करने पर युवक ने महिला पर फेंका तेजाब

locationमेरठPublished: May 12, 2019 04:04:50 pm

Submitted by:

sanjay sharma

आरोपी युवक बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार
मेरठ के खरखौदा क्षेत्र का है मामला
एसएसपी ने युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए

meerut

पुलिस से दुष्कर्म की शिकायत करने पर युवक ने महिला पर फेंका तेजाब

मेरठ। भाजपा सरकार में भले ही महिलाओं को भयमुक्त समाज देने की बातें कही जाती हो, लेकिन हकीकत इससे कुछ अलग ही है। दुष्कर्म पीड़ित महिला को आरोपी लगातार धमकी देता रहा। महिला ने इसकी शिकायत थाने में भी की। लेकिन वहां पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे दुष्कर्म के आरोपी युवक का दुस्साहस बढ़ता गया। आरोपी युवक ने पीड़ित महिला पर समझौते का दबाव बनाया, लेकिन महिला ने इसके लिए मना कर दिया।
यह भी पढ़ेंः पुलिस चौकी के बराबर के होटल में हो गर्इ चोरी, रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो ये हुआ…

महिला ने शुक्रवार की शाम को थाने पहुंचकर अपनी लिखित तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बीती शनिवार आरोपी महिला के घर पर बाइक से पहुंचा और पीड़िता के ऊपर तेजाब डाल दिया। महिला तेजाब से बुरी तरह से झुलस गई। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आता देख आरोपी युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ। महिला को नजदीक के नर्सिग होम में भर्ती कराया। लेकिन हालत बिगड़ती देख उसको मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। एसएसपी नितिन तिवारी ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद युवक नाटकीय ढंग से एसएसपी कार्यालय पहुंचा और अपने आप को बेकसूर बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
यह भी पढ़ेंः मोबाइल फोन हैक करके करोड़ों की आॅनलाइन ठगी, पुलिस अफसर भी रह गए हैरान

पीड़ित महिला अपने दो बच्चों के साथ बिजली बंबा पुलिस चौकी के पास रहती है। आरोप है कि पड़ोसी युवक टीटू राणा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे जबरन अपने साथ रखने की जिद करने लगा। आसपास के लोगों का कहना है कि महिला अच्छे चरित्र की हैं जबकि आरोपी काफी समय से उसको परेशान कर रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने पहले भी थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि आरोप की तलाश की जा रही है। महिला की हालत में सुधार है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो