एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गैंग के 6 लोग को गिरफ्तार किया गया है। यह गैंग ऑटो चालक का काम करता है और सवारी बैठाने के साथ ही गैंग के सदस्य भी ऑटो में बैठ जाते हैं। ऑटो के पीछे गैंग के सदस्य मोटरसाइकिल से लगे रहते हैं और मौका देखते ही सवारी के कीमती जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर देते हैं। जिनका उन्हें ऑटो में बैठे रहने पर पता भी नहीं चलता और जब पता चलता है तब तक यह फरार हो जाते हैं। मामले में गिरफ्तार सभी अभियुक्त पड़ोसी जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं और यह प्रयागराज के अलावा मध्य प्रदेश के रीवा में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।