
लूट के खुलासे की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट रोशन पटेल ने अपने दो दोस्तों विशाल बिंद और निलय सरकार के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। तीनों दोस्त ऑनलाइन गेम में तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के कर्ज में फंस गए थे। पैसे चुकाने के लिए रोशन ने अपने मालिक के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।
रोशन ने पहले तीनों पेट्रोल पंपों की रेकी की और अपने दोस्तों को पैसे होने की जानकारी दी। योजना के तहत विशाल ने पिस्टल और चाकू की व्यवस्था की, जबकि निलय ने बाइक का इंतजाम किया। पहले पेट्रोल पंप पर असफल प्रयास के बाद तीसरे पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरे को पहले ही पकड़ लिया गया था। उनके पास से लूट के 2,23,580 रुपये नकद, दो अवैध हथियार, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई।
आश्चर्य की बात ये रही कि तीनों आरोपियों ने लूटे गए पैसों में से 1.35 लाख रुपये फिर से ऑनलाइन गेम में लगा दिए थे। पुलिस ने बची हुई राशि बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। विशाल बिंद के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
Published on:
05 Dec 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
