
मिर्जापुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
मिर्जापुर में एक कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। इससे 6 लोगों की गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1 बच्चे सहित 2 घायलों का इलाज चल रहा है। ये घटना अदलहाट थाना के नारायपुर चौकी क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात सभी लोग मिर्जापुर से सोनभद्र में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। जब ये लोग कार से वापस लौट रहे थे, तो अदलहाट थाना के नारायपुर चौकी के पास रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। इससे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार के उड़ गए परखच्चे
स्थानीय लोगों को कहना है कि ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान 4 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 1 बच्चे सहित 2 लोगों का इलाज चल रहा है।
Updated on:
26 Nov 2023 10:47 am
Published on:
26 Nov 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
