
अहरौरा रोड
मिर्जापुर. मुगलसराय और इलाहाबाद का नाम बदलने के बाद हुए विरोध के बावजूद योगी सरकार योगी सरकार मजबूती से इस तरह के फैसले ले रही है। इस कड़ी में अब यूपी के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने जा रहा है। इसके लिये कवायद शुरू कर दी गयी है। इस बाबत डीएम को मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश भी आ गया है।
अब जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने जा रहा है वह मिर्जापुर जिले में नई दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर पड़ने वाला अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन है। इसका नाम नारायणपुर बाजार होगा। अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिये मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद अब इसके लिये कवायद शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से इस बाबत मिर्जापुर के जिलाधिकारी को सितंबर महीने के आखिर तक परीक्षण करके जरूरी कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।
By Suresh Singh
Published on:
07 Sept 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
