13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुप्रिया पटेल बोलीं, मोदी सरकार ने हर व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश की

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुरू किया मिर्जापुर में गांव-गांव जनसम्पर्क।

2 min read
Google source verification
Anupriya patel

अनुप्रिया पटेल

मिर्ज़ापुर. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिये केन्द्रीय मंत्री और अपना दल एस प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल गांव-गांव जाकर जनसम्पर्क कर रही हैं। गठबंधन के तहत बीजेपी ने मिर्जापुर सीट एक बार फिर से अपना दल एस को दे दी है, जिस पर अनुप्रिया पटेल कैंडिडेट घोषित हो चुकी हैं। अपने जनसम्पर्क अभियान में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार देश में सबसे पहले रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी चीजों की जरूरत को पूरा किया। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जिले सहित देशवासियों को ये महत्वपूर्ण बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मड़िहान मंडल के देवरी गांव में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के मामले में उत्तर प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल है मिर्जापुर। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले तीन सालों के दौरान जनपद में आर्थिक तौर पर कमजोर 29059 लोगों को आवास आवंटित किए गए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 के दौरान 14029 लोगों को, वर्ष 2017-18के दौरान 9649 लोगों को और वर्ष 2018-19 के दौरान 5381 लोगों को आवास आवंटित किए गए।

जनपद में विकास की गति को बनाए रखने लिए जनपदवासियों का आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनपद में विकास की गति को और अधिक तेज किया जाएगा। उनका कहना था कि एनडीए सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास की गति को रोकने के लिए विपक्ष के लोग एकजुट हुए हैं। विपक्ष ने कभी भी अपने एजेंडे में विकास को शामिल नहीं किया और अब यही विपक्षी पार्टियां जनपद सहित प्रदेश एवं देश में विकास की गति को बाधित करना चाहती हैं।

उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि देशवासी विपक्ष के मंसूबे को कभी भी सफल नहीं होने देंगे। केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने रविवार को मड़िहान मंडल के ग्राम किरहा, गुलालपुर, देवरी,मड़िहान, कुसुमहा, पटेहरा खुर्द, मल्लुआ, रामपुर,बनकी, ककरद इत्यादि गांवों में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, उदय पटेल,अनिल कुमार सिंह, रमेश पटेल नेता, सुजीत पटेल,दिनेश सिंह, अवधेश, श्री राजदीप, श्री गुददर पाल, श्री राजू सिंह सहित भाजपा और अपना दल(एस) के कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

By Suresh singh

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .