
अऩुप्रिया पटेल
मिर्जापुर. मिर्जापुर लोकसभा सीट से बीजेपी गठबंधन से अपना दल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने जीत हासिल की है। अनुप्रिया पटेल ने महागठबंधन से सपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद को दो लाख 29 हजार 952 वोटों से हराया। अनुप्रिया पटेल को 585850 वोट मिले, वहीं सपा प्रत्याशी रामचरित्र निषाद को 355898 वोट मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी हैं, जिन्हें 90793 वोट मिले हैं। अनुप्रिया पटेल को 53.35 फीसदी वोट, जबकि रामचरित्र निषाद को 32.41 फीसदी वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी को 8.27 फीसदी वोट मिले।
अनुप्रिया पटेल ने शुरूआत से ही लीड बनाकर रखा था, सुबह जब मतों की गिनती शुरू हुई तो लगभग एक घंटे तक दोनों प्रत्याशियों के बीच वोट का अंतर मामूली थी, मगर जैसे- जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी, अनुप्रिया पटेल ने बड़ी लीड ले ली और यह लीड अंत तक कायम रहीं। अपना दल से प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, मोदी सरकार में अनुप्रिया पटेल को मंत्री पद की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। मिर्जापुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान हुआ था ।
Updated on:
23 May 2019 04:57 pm
Published on:
23 May 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
