28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के पिता का निधन

रविवार देर रात तबियत ज्यादा खराब होने के कारण इलाज के लिए उन्हें गांव से मिर्ज़ापुर लाया गया था, जहां हालत गंभीर इलाहाबाद रेफर किया गया था ।

2 min read
Google source verification
arun singh father died

अरूण सिंह के पिता का निधन

मिर्जापुर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के पिता विजय नारायण सिंह का 92 साल की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया। रविवार को देर रात तबियत ज्यादा खराब होने के कारण इलाज के लिए उन्हें गांव से मिर्ज़ापुर लाया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया था। इलाहाबाद में ही इलाज के दौरान सोमवार को सुबह 2.45 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली ।

सोमवार की सुबह उनके पार्थिव शरीर को इलाहाबाद से मिर्ज़ापुर शहर के घुरहुपट्टी लाया गया, जहां चिल्ह गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वह हालिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुश्तैनी गाँव वैधा में परिवार के साथ रहते थे। रिटायर प्राइमरी शिक्षक रह चुके विजय नारायण सिंह 25 वर्ष पहले शिक्षक पद से रिटायर हो कर घर पर ही रहते थे। उनके चार पुत्र है। बड़े पुत्र राम नरेश सिंह घर पर ही रह कर खेती बाड़ी का काम देखते है। वही दूसरे नागेंद्र सिंह कुछ वर्ष पूर्व इंजीनियर पद से रिटायर हो कर घर पर रहते है। तीसरे विनोद सिंह है सबसे छोटे पुत्र अरुण सिंह हैं, जो इस समय भाजपा में राष्ट्रीय महासचिव पद पर हैं और पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं।

यह भी पढ़ें:

गोरखपुर का हवाला कारोबारी नेपाल से गिरफ्तार, भारी मात्रा में भारतीय रूपये बरामद

पिता की मौत की सूचना मिलते ही दिल्ली से मिर्ज़ापुर पहुचे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अंतिम संस्कार में भाग लिया। वहीं घटना के बाद घुरहुपट्टी स्थित घर पर जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो रही है । निधन की सूचना मिलते ही जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, भाजपा के मड़िहान से विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, शहर विधायक रत्नाकर मिश्रा , पार्टी के वरिष्ठ नेता धनंजय पांडे सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं का भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के घर पर पहुंच गये ।

BY- Suresh Singh