
बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा
मिर्जापुर. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो जाने के बाद अब मिर्जापुर जिले का भी नाम बदलने की मांग उठने लगी है। भाजपा के विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मिर्जापुर जिले का नाम बदलकर विंध्य धाम करने की मांग की है। विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री से उनकी इस मांग पर बात हो चुकी है।
इलाहाबाद और वाराणसी के बीच स्थित धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण मिर्ज़ापुर जिले का नाम विंध्य धाम करने की मांग भाजपा के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने किया है। रत्नाकर मिश्रा को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जैसे इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया है वैसे ही जिले का नाम बदल कर विंध्य धाम करने की उनकी मांग मानेंगे।
विधायक रत्नाकर मिश्रा का कहना है कि मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी का दरबार है। यह देश-विदेश हर जगह विख्यात है। बाहर कहीं जाइये तो मिर्ज़ापुर नाम से जिले को कोई नही जानता है, लेकिन विंध्याचल के नाम से हर जगह लोग इसे जानते हैं, इसलिए हमारी और तमाम लोगों की मांग है कि जिले का नाम बदल कर विंध्य धाम हो जाये।
जिले का नाम कब तक बदलेगा इस पर रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि यह धीरे धीरे होगा, एक दम से नहीं हो सकता। जैसे पंडित दीनदयाल नगर का नाम बदला और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया, उसी तरह मिर्जापुर का नाम विंध्य धाम रखा जाये।
BY- SURESH SINGH
Updated on:
17 Oct 2018 09:06 pm
Published on:
17 Oct 2018 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
