27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी पर माया- मुलायम से बीजेपी सांसद का सवाल, पूछा- कालेधन को सफेद करने के लिए चाहिए टाइम 

कहा- नोटबंदी से परेशान तो वह लोग हो रहे हैं जो आजादी के बाद से ही इस देश को लूटने का काम कर रहे हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Nov 15, 2016

sadhvi niranjan jyoti

sadhvi niranjan jyoti

मिर्ज़ापुर. बीजेपी परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नोटबंदी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि जब कोई नया परिवर्तन होता है, कोई नया क़ानून लागू होता है तो स्वभाविक परेशानी होती है मुझे लग रहा है की जनता परेसानी उठा कर भी माननीय प्रधान मंत्री के साथ हैं, परेशान तो वह लोग हो रहे है जो आजादी के बाद से ही इस देश को लूटने का कार्य किया है ।

वही मुलायम और अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा की यह लोग समय क्यों मांग रहे है, क्या काले धन को सफेद करने के लिए क़ानून बनाने के लिए क्या पूछा जाएगा।

sadhvi


मायावती द्वारा प्रधानमंत्री के गाजीपुर में भाषण के बाद दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जनता नहीं मायावती जरूर सड़क पर आ गयी है मायावती बढ़िया खजाना भरने का भवन बनवाई थी ।हमारे यहां कहते थे कुबेर वह उत्तर प्रदेश की कुबेर बन गयी थी, लेकिन आज सचमुच दलित की बेटी हो गयी है ।

उन्होंने कहा कि जनता को इतनी नहीं परेशानी है, जितना परेशान वह लोग हैं जिन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है। नोटबंदी के असर का हवाला देते हुए उन्होंने कश्मीर का उदाहरण दिया उनका कहना था की कश्मीर घाटी में जहां तरह तीन चार महीने में पत्थरबाजी हो रही थी वह बंद हो गयी। वह पत्थरबाजी करने वाले नौजवानो को पैसे दे कर भड़का रहे थे अब शांत है।

पीएम के फैसले का स्वागत करते हुए उन्हों ने कहा की जिनके ऊपर राजनितिक चश्मा चढ़ा हुआ है वह राजनीति की बात करें। यह किसी चुनाव के दृष्टिगत यह फैसला नहीं लिया जा सकता यह फैसला वही ले सकता है जिसको देश की चिंता है और जिसको देश चलना है ।

ये भी पढ़ें

image