
BJP ने यूपी में जिलाध्यक्षों का ऐलान किया
BJP UP : उत्तर प्रदेश में बीजेपी पार्टी ने आज अपने जिला इकाई अध्यक्षों के नाम पर मोहर लगाई। लिस्ट में बृजभूषण सिंह का मिर्जापुर से जोड़ने के बाद सियासी बाजार गर्म हो गया है। उत्तर प्रदेश बीजेपी पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज अध्यक्षों के नाम वाली लिस्ट जारी की जिसमें बृजभूषण सिंह का नाम भी शामिल है।
काशी क्षेत्र के 16 जिलाध्यक्षों के नाम
इसी तरह काशी क्षेत्र के 16 जिलाध्यक्षों का भी ऐलान कर दिया गया है। मिर्जापुर से बृजभूषण सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा वाराणसी महानगर से विद्यासागर राय, गाजीपुर से सुनील सिंह, अमेठी से राम प्रसाद मिश्रा, सुल्तानपुर से एसआर वर्मा और प्रतापगढ़ से आशीष श्रीवास्तव को यह नई जिम्मेदारी मिली है।
बीजेपी की ओर से अवध क्षेत्र के 15 नए मुखिया का नाम तय करते हुए लखनऊ महानगर से आनंद द्विवेदी, लखनऊ जिले से विनय प्रताप सिंह, रायबरेली से बुद्धीलाल पासी, सीतापुर से राजेश शुक्ला, गोंडा से अमर किशोर कश्यप और उन्नाव जिले से अवधेश कटियार को जिम्मेदारी दी गई है।
Published on:
15 Sept 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
