
Mirzapur: मिर्जापुर में कांवड़ियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई। बस पशुपतिनाथ काठमांडू से मध्यप्रदेश जा रही थी। इसी दौरान अचानक से बस में आग लग गई और वह धूं-धूं कर जलने लगी। मामला ड्रमड गंज क्षेत्र के भैसोड बलाय पहाड़ का है। ड्राइवर की सूझबूझ से सभी कांवड़ियों की जान बच गई। ड्राइवर ने बस को तुरंत रोककर सभी को बाहर निकाला। अफरातफरी में मौके पर पहुंचे फायर सर्विस ने आग पर काबू पा लिया।
नेपाल से आ रही थी बस
बस कावड़ियों को लेकर काठमांडू पशुपतिनाथ से मध्यप्रदेश आ रही थी। यह मिर्जापुर के ड्रमड गंज क्षेत्र के भैसोड बलाय पहाड़ के पास पहुंची ही थी कि अचानक ड्राइवर को बस में कुछ खराबी महसूस हुई, ड्राइवर कुछ समझ पाता उससे पहले ही बस में आग लग गई। आनन-फानन में सबको बस से बाहर निकाला गया। बस स्टाफ की सजगता से सभी की जान बच गई। मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया।
Published on:
16 Aug 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
