31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhanbey By Election: अनुप्रिया पटेल के पति पर प्रधानों को कमरे में बंद कर धमकाने का आरोप

Chhanbey By Election: छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपना दल की कीर्ति कौल प्रत्याशी हैं।

2 min read
Google source verification
Anupriya patel husband Ashish Singh

अनुप्रिया पटेल के साथ आशीष सिंह।

Chhanbey By Election 2023: छावने विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपना दल नेता आशीष सिंह पर प्रधानों को धमकाने का आरोप लगा है। सांसद अनुप्रिया पटेल के पति और योगी सरकार में मंत्री आशीष सिंह पर चुनाव में डर फैलाने का आरोप लगाते हुए सपा ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी की ओर से इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजी गई है।


सपा ने लिखी है आयोग को चिट्ठी
सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा है। इस पत्र में छानबे उपचुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल के सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर, प्रधानों को सत्तापक्ष के प्रत्याशी को वोट कराने के लिए धमकाकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने की बात कही गई है। कार्यवाही की मांग की गई है।

पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह ने शिकायत की है कि मिर्जापुर की छानबे में हो रहे उपचुनाव में आशीष पटेल ने लालगंज में भाजपा नेता रामबली गुप्ता के घर प्रधानों को बुलाकर धमकाया और समाजवादी समर्थक प्रधानों के साथ गाली गलौज भी की। उन्होने कहा कि अगर हमारे प्रत्याशी को नहीं जिताओगे तो जैसे पतारकला के प्रधान अरविंद यादव का मकान गिरवा दिया उसी तरह आपके साथ भी होगा। हमारा साथ ना देने वालों पर मुकदमे कायम कराकर जेल भेजेंगे। सपा ने कहा है कि इस तरह से चुनाव में धमकी देना खतरनाक ट्रेंड है। आयोग इसका संज्ञान लेकर मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ मुकदमा कायम कराए।

उपचुनाव की दोनों सीटों पर अपना दल का कैंडिडेट
उत्तर प्रदेश में इस समय दो सीटों स्वार और छानबे में उपचुनाव हो रहे हैं। एनडीए में ये दोनों ही सीटें अपना दल को मिली हैं। स्वार से शफीक अंसारी तो छानबे से कीर्ति कौल अपना दल के टिकट पर लड़ रही हैं। भाजपा दोनों सीटों पर अपना दल को समर्थन कर रही है।

यह भी पढ़ें: Swar ByElection: आजम खान ने बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी शफीक अंसारी को कहा- तुमने बिरादरी के साथ की गद्दारी