मिर्ज़ापुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हड़गड़ में स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने आये दर्जनों मजदूर ईट भट्ठा मालिक द्वारा मजदूरी न दिए जाने से परेशान होकर अधिकारियों से गुहार लगाने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर मजदूरी दिलाने कि मांग किया। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस और श्रम विभाग को मामले कि जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया।
बता दें कि जिगना थाना क्षेत्र के हड़गड़ में स्थित हरिराम सिंह के एच आर एस ब्रांड के ईट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मजदूरों को लाया गया था। मगर पिछले 6 महीने से भठ्ठा मालिक द्वारा किए गए कार्य कि मजदूरी के पैसे का सही हिसाब नहीं दिया जा रहा है। उन्हें मजदूरी के पैसे भी नहीं दिए गए। बगैर पूरा पैसे दिए काम से निकालकर वापस छतीसगढ़ जाने के लिए बोल दिया गया। जिसकी शिकायत ले कर दर्जनों की संख्या में मजदूर अपनी मजदूरी दिलाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया। मजदूरों का आरोप है कि 6 महीने काम करवाने के बाद भी भट्ठा मालिक उन्हें उनके पैसे का हिसाब नहीं दे रहे हैं। शिकायत लेकर आये मजदूर नारायण का कहना है कि उन लोगों को पिछले छः महीने से परेशान किया जा रहा है। पूरा पैसा दिए बिना काम करवा रहे थे।
वहीं एक अन्य मजदूर इंदुमती का कहना है कि मालिक खाना और मजदूरी देने कि बात कह कर यहां लाये थे। मगर आने के बाद पिछले छ: महीने से उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है।उनकी मजदूरी दिये बिना ही उन्हें वहां से वापस भेज दिया है। पूरे मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट दीपक वर्मा का कहना कि उन्होंने कार्रवाई के लिए जिगना पुलिस और श्रम विभाग को निर्देश करते हुए उनसे कहा गया है। कि पूरी जांच कर इन कि मदत करे। बता दें कि हड़गड और उसके आस पास गौरा,गोगांव भिलगौर में दर्जनों ईंट भट्ठे है जिन पर मजदूरी करने के लिए छतीसगढ़ के बिलासपुर से मजदूरों को लाया जाता है।