26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी को विंध्य कॉरिडोर का मॉडल दिखाने वाले विनय सिंह को गूगल पर सर्च कर रहे सोशल मीडिया यूजर

मिर्जापुर के विंध्याचल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विंध्य कॉरिडोर मॉडल को दिखाने वाले नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह को दो दिनों से सोशल मीडिया यूजर गूगल पर खूब सर्च कर रहे हैं। सीएम के साथ वायरल तस्वीर में उस अफसर को हर कोई जानना चाहता है।

2 min read
Google source verification
cm_yogi_in_vindhyachal.jpg


प्रयागराज। 30 अक्तूबर को मिर्जापुर के विंध्याचल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विंध्य कॉरिडोर के मॉडल का अवलोकन किया। मौके पर डीएम मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के साथ नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने सीएम को विंध्य कॉरिडोर प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस पूरे क्षण की तस्वीर पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई है। लोग जानना चाहते हैं कि सीएम के साथ मौजूद विनय सिंह कौन हैं। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और डिजिटल मीडिया के सभी माध्यमों में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ विनय सिंह की तस्वीरें ट्रेंड कर रही है। मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और सरकारी वेबसाइटों पर भी यह क्षण शेयर किया गया है।

विंध्य कॉरिडोर में निभाई अहम भूमिका
जिलाधिकारी मिर्जापुर के निर्देश पर लगातार विंध्य कॉरिडोर निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह की भूमिका भी अहम है। सरल और मिलनसार व्यवहार के कारण प्रशासन और पंडा समाज में विनय सिंह ने बेहतर सामंजस्य स्थापित करके काम को गति दी है। भूमि अधिग्रहण, नवरात्र आदि के समय वह स्वयं मौके पर रहकर व्यवस्था की निगरानी करते हैं। शासन की भी मंशा है कि विंध्य कॉरिडोर निर्माण तक जिले के सभी अधिकारियों का साथ मिलता रहे।

कौन हैं वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विनय सिंह
बांदा के मूल निवासी वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विनय सिंह की पढ़ाई लिखाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है। वह सबसे पहले प्रयागराज के करछना तहसील में बतौर एसडीएम रहते हुए चर्चा में आए थे। वहां पर कई सालों से चार हजार बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया पर कार्रवाई की थी। मुख्यमंत्री की एंटी भूमाफिया दस्ते का प्रयोग करके अवैध तरीके से बोई गई फसलों को नष्ट कराकर जमीन को खाली कराया था। कोविड काल में रायबरेली के महराजगंज तहसील में जरूरतमंदों की मदद की। उस दौरान शासन से भी उनकी तारीफ हुई थी।

ग्राम एंबुलेंस की सोच ने दी अलग पहचान
कोविड के समय जब पूरा देश संघर्ष कर रहा था, उस समय वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विनय सिंह की एक सोच ने रायबरेली के महराजगंज तहसील के लोगों की समस्या दूर कर दी। उन्होंने लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करके प्रत्येक गांव में ग्राम एंबुलेंस की स्थापना कराई थी। इस तरह उस तहसील में 167 एंबुलेंस कोविड के दौरान लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहती थी। इसके अलावा प्रत्येक गांव में 167 आदर्श कूड़ा स्थल और जनता बाजार की स्थापना कराई। उनकी इस पहल से क्षेत्र में प्रशासन और सरकार की सकारात्मक छवि निखरी।