24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने आयेंगे सीएम योगी

रविवार को ददरा कला पहुंचकर जायजा लेंगें मुख्यमंत्री, 12 मार्च को सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति

2 min read
Google source verification
solar plant

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने आयेंगे सीएम योगी

मिर्ज़ापुर. जिले के छानवे ब्लाक के विजयपुर पहाड़ी पर स्थित ददरा कला में 12 मार्च को सोलर प्लांट के उद्घाटन के लिए आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आ रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर ददरा कला पहुंच सकते है।

इस दौरान वह कार्यक्रम स्थल पर तैयारियो का जायजा लेंगे। साथ ही कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश देंगे। सीएम के आगमन कि सूचना मिलते ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारियो में और तेजी आ गयी है। कार्यक्रम स्थल पर कोई चूक न हो इसका जायजा लेने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारी दोपहर से ही कार्यक्रम स्थल पर खुद कि मौजूदगी में अधिकारियों को निर्देश देते रहे है।

मंडलायुक्त मनोहर लाल ,आईजी रेंज विजय कुमार मीणा, जिला अधिकारी विमल कुमार दुबे, एमपी आशीष तिवारी सहित सभी अधिकारी हर कार्य का निरक्षण कर लगातार दिशा निर्देश देते रहे। निरीक्षण के दौरान हेलीपैड से मंच स्थल तक कच्ची सड़क देख जिला अधिकारी ने पीडब्लूडी विभाग को तत्काल पक्की सड़क बनाने का निर्देश दिया। सोलर प्लांट पर जिले के और आस-पास के पुलिस अधिकरियों को ब्रीफिंग कर सुरक्षा तैयारियो के बारे में समझाया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल पर कुल चार हेलीपैड बन कर तैयार हो चुका है। जिसके लिए शनिवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से तीन बार उतरने का ट्रायल किया गया। हालांकि पहले ट्रायल सफल रहा। दूसरे ट्रायल में आसमान में हेलीकाप्टर चक्कर काट कर हेलीपैड पर उतरने की कोसिस करता रहा कामयाबी नहीं मिलने पर वापस लौट गया। मुख्य सड़क मार्ग से सोलर प्लांट तक पहुंचने के मार्ग को लगभग तैयार कर दिया गया है।

वही मंच और उसके आस-पास एसपीजी के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के हर पहलू का जायजा लेते हुए उद्घाटन स्थल और दोनों राष्टयाध्यक्ष के सोलर पैनल के निरीक्षण कि जगह का मुआयना किया। दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और छानवे से अपना दल विधायक राहुल कोल ने भी तैयारियो का जायजा लिया।