18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन जिलो की पुलिस के  बीच उलझी ‘आरती’ के मौत की गुथ्थी

25 जून को चुनहवा झरने से बरामद हुई थी लाश

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Jun 28, 2016

murder case

murder case

मिर्ज़ापुर. तीन जनपदों के बीच उलझी एक मौत की गुथ्थी। 22 वर्षीय आरती चौरसिया की मौत के तार तीन जनपदों के बीच ऐसी उलझी है की पुलिस भी चकरा कर रह गयी है मौत की इस साजिस के खुलासे के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है मगर मौत की कहानी में कई पेच है जिन्हें पुलिस भी नहीं सुलझा पा रही है। पूरा मामला तीन जनपदों के बीच उलझ कर रह गयी है ।

घटना 25 जून की है जब हालिया के चुनहवा झरने में एक अज्ञात युवती का शव मिला। शव शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हॉउस में रखा गया है। अखबारो में छपी खबर के आधार पर मऊ निवासी अशोक चौरसिया ने पोस्टमार्टम हॉउस पर आकर शव और उससे मिले सामानों से शव की शिनाख्त अपनी पुत्री आरती चौरसिया के रूप में की मगर पुलिस की उलझने यही से सुलझने के बजाय उलझ गयी । क्यों की आजमगढ़ से आये महिला के पति बबलू ने शव की शिनाख्त करने से मना कर दिया। जिससे पुलिस भी पसोपेश में है ।

जाँच से पता चला की ससुराल वालो ने आरती चौरसिया के गुमशुदगी की रिपोर्ट आजमगढ़ के गंभीरापुर थाने में दर्ज कराई है लड़की के परिजनों का कहना है उन्हें 22 तारीख को लड़की के ससुराल वालो ने लड़की के भाग जाने की सुचना दी थी। मगर लाश मिलने के बाद घर वाले आरती के हत्या का आरोप उसके पति समेत परिवार वालो पर लगा रहे है। मगर आरती के पति बबलू का कहना है की आरती किसी लड़के से घंटो बाते किया करती थी उसी के साथ भाग गयी है ।फिलहाल लड़की के शव की शिनाख्त भी छिपाने का प्रयास किया गया था ।

शव की हालत देख कर पुलिस भी मान रही की लड़की की हत्या कर शव यहाँ ला कर फेका गया है जिसकी तस्दीक भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होती है जिसमे चोट से मौत होना बताया गया है लेकिन लड़की का शव आजमगढ़ से 200 किलोमीटर दूर हालिया में पाये जाने से मौत की मिस्ट्री पूरी तरह से उलझ गयी है। अब आजमगढ़ पुलिस के लिए आरती के मौत के रहस्य को सुलझाना चुनौती पूर्ण हो गया है

ये भी पढ़ें

image