मिर्ज़ापुर. तीन जनपदों के बीच उलझी एक मौत की गुथ्थी। 22 वर्षीय आरती चौरसिया की मौत के तार तीन जनपदों के बीच ऐसी उलझी है की पुलिस भी चकरा कर रह गयी है मौत की इस साजिस के खुलासे के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है मगर मौत की कहानी में कई पेच है जिन्हें पुलिस भी नहीं सुलझा पा रही है। पूरा मामला तीन जनपदों के बीच उलझ कर रह गयी है ।