
प्रेमी जोड़ा
मिर्ज़ापुर. कैलहट में गुरुवार को घर से भागकर ट्रेन से कटकर जान देने आए प्रेमी युगल का पचेवरा गांव के लोगों द्वारा शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पौनी निवासी पवन कुमार पुत्र मंसाराम और शिवपुर निवासी सीमा पुत्री मोहन प्रसाद का आपस में विगत 2 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। घरवालों के मना करने के बावजूद दोनों एक दूसरे से बराबर मिलजुल रहे थे। गुरुवार को लड़की और लड़के घर से भाग कर पचेवरा हनुमान मंदिर के सामने रेलवे लाइन पर जाकर आत्महत्या करने की फिराक में थे कि तभी मन्दिर पर बैठे पचेवरा निवासी अनिल सिंह की नजर उन दोनों पर पड़ गई संदिग्ध स्थिति देख उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। पूछने पर लड़की ने बताया कि दोनों शादी करना चाहते हैं परंतु घरवालों की मर्जी नहीं है इसलिए वह आज यहां जान देने आ गए। प्रेमी युगल पकड़े जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने घरवालों को सूचित किया और दोनों परिवारों की सहमति से तत्काल मंदिर पर दोनों की शादी कराने का फैसला किया गया। घरवालों के आने के बाद लगभग 2 घंटे तक मान-मनौव्वल का दौर चला उसके बाद लड़के और लड़की के माता-पिता है शादी के लिए राजी हुए। लड़की के पिता मोहन प्रसाद ने बताया कि उनकी लड़की सुबह घर से 7 बजे बैंक जाने की बात कह कर निकली थी, लगभग 11 बजे उन्हें इस तरह की घटना का पता चला। बताया कि लड़का उनके रिश्तेदारी का है और विगत कई वर्षों से बराबर उनके घर आता जाता रहा है। उसके बाद बैंड बाजा,पुरोहित मिठाई, कपड़े इत्यादि का प्रबंध कर ग्रामीणों ने धूमधाम से दोनों की शादी करा दी। शादी के बाद लड़का पक्ष मंदिर से ही लड़की को विदा कराकर अपने घर ले गया।
By-Suresh Singh
Published on:
15 Jun 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
