
UP Rain Update: भारी बारिश का अलर्ट
weather update देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर से आज से बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज, कल और 21 अगस्त को पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश होने वाली है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17, 18 और 21 अगस्त को मूसलाधार बारिश के संकेत हैं। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को झमाझम बारिश होने वाली है। दक्षिण भारत के लिए IMD का पूर्वानुमान है कि तटीय आंध्र प्रदेश में 17 और 18 अगस्त, तेलंगाना में 18 और 19 अगस्त को तेज बारिश होगी।
UP Rain, Weather Update, IMD Alert: इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन यानी हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। इसके चलते गुरुवार के बाद पछुआ हवाओं से राहत मिलनी शुरू हो गई है। इसके तहत अगले 3 दिनों में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, मैनपुरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, सोनभद्र और इसके आसपास के इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Published on:
17 Aug 2023 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
