20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील दिवस पर तेवर में दिखे डीएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

तहसील दिवस में तेवर में दिखे डीएम, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में लापरवाही पर राजस्वनिरीक्षक को कड़ी फटकार  

2 min read
Google source verification
mirzapur dm viml kumar

तहसील दिवस पर तेवर में दिखे डीएम,

मिर्ज़ापुर. तहसील दिवस पर डीएम विमल कुमार दूबे तेवर में दिखे। डीएम काम में लापरवाही देख भड़क उठे औऱ अधिकारियों को फटकार लगाई। मड़िहान तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर डीएम विमल कुमार दूबे कुछ ज्यादा ही तल्ख दिखे। उनके निशाने पर कई विभाग के अधिकारी रहे ।

IMAGE CREDIT: patrika

दरअसल, जिलाधिकारी ने बीच बैठक में एक मामला आने पर जब सहायक विकास अधिकारी (कृषि ) पठेहरा पारस नाथ सिंह से यह पूछ लिया कि, यह वर्मिकमपोस्ट क्या होता है, इतना पूछते ही श्रीमान कृषि अधिकारी अगल-बगल झांकने लगे। यह देख जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई। वहीं एक सप्ताह के अंदर फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया गया। कहा कि, किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

IMAGE CREDIT: patrika

मड़िहान तहसील के सभागार में आयोजित तहसीलदिवस में कुल सौ फरियादी आए। जिसमें एक का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी शिकायती पत्रों को निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। राजपुर गांव निवासिनी मोमिना बेगम ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि, पति हबीब की मौत मार्च में हो चुकी है। राजगढ़ राजस्व निरीक्षक गोबिंद प्रसाद द्वारा रिपोर्ट लगाने के लिए सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। इस सम्बन्ध में राजस्व निरीक्षक ने बताया कि, रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। नाजिर रामप्रसाद से अभिलेख तलब किया गया तो पाया कि, एक दर्जन लोगों का रिपोर्ट ऑनलाइन ही नही कराया गया है।

IMAGE CREDIT: patrika

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी तहसील के सभी राजस्व निरीक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया कि, भविष्य में इस तरह की शिकायत आयी तो क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी। गुलालपुर निवासिनी उषा देवी ने आरोप लगाया कि, पट्टा की उसकी जमीन पर दबंग काबिज हैं। नापने के लिए तीन वर्ष से तहसील का चक्कर लगा रही है। लेखपाल कानूनगो पैसे की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आशीषतिवारी, एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार रामजीत मौर्य, सीओ ऑपरेशन केपीसिंह, सीएमओ, डीएफओ, समेत आदि सम्बंधित अधिकारी तहसीलदिवस में उपस्थित रहे।

input- सुरेश सिंह

IMAGE CREDIT: patrika