
डॉ. जेपी त्रिपाठी
मिर्ज़ापुर. वाराणसी से मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल डयूटी पर आ रहे मिर्जापुर में तैनात बस्ती के पूर्व सीएमओ सीनियर डॉक्टर गंगा नदी पर बने भटौली पुल से अचानक लापता हो गए हैं। वह शौच जाने की बात कहकर अपनी कार से उतरे और लापता हो गए। उन्हें बस्ती के सीएमओ पद से डेढ़ महीने पहले ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद उन्होंने मिर्ज़ापुर में सीनियर फिजिशियन डॉक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उनकी पत्नी और बेटा वाराणसी में डाॅक्टर हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और सीएमओ मौके पर पहुंच गए और उनकी तलाश शुरू कर दी गई। नाव और गोताखोरों को लगाकर उनकी तलाश की जा रही है। अब तक उनका पता नहीं चल सका है।
जिला अस्पताल में कार्यरत बस्ती के पूर्व सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी शनिवार को ड्यूटी पर आने के लिये वाराणसी से मिर्जापुर के लिये चले। मण्डलीय अस्पताल आते समय भटौली पुल के पास अपनी कार से उतरकर शौच के लिये गंगा किनारे चले गए। काफी देर तक नहीं लौटे तो ड्राइवर ने उन्हें गंगा किनारे तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिले। ड्राइवर ने इसकी जानकारी वाराणसी के कैंसर हाॅस्पिटल में तैनात उनकी पत्नी डाॅ. सुनंदा को दी, जिसके बाद उन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया।
सूचना मिलते ही एसपी अजय कुमार सिंह डाॅग स्क्वायड और दल बल के साथ भटौली घाट पहुंचे और वहां डाॅ. जेपी त्रिपाठी की तलाश शुरू हुई। सेतु निगम का स्टीमर मंगाया गया और मौके से पांच किलोमीटर तक पानी में ढूंढने के लिये तैराक लगाए गए। गोताखोरों ने घंटों तलाश किया लेकिन डाॅक्टर साहब का कुछ पता नहीं चला। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि लापता डाॅक्टर की तलाश जारी है।
By Suresh Kumar
Published on:
22 Aug 2020 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
