
बारावफात का जुलूस
मिर्जापुर. अयोध्या का ऐतिहासिक फैसले के बाद निकले बारावफात के जुलूस में देशभक्ति का रंग देखने को मिला। तिरंगा झंडा के साथ लोग जुलूस निकालते नजर आये। वहीं जुलूस को लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है, अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।
शहर के वासलिगंज से मदरसा अरबिया तक निकले इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त थी । जुलूस के साथ लोग आगे-आगे तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। आयोजक नजम अली खान ने कहा कि हमारे यहां गंगा जमुनी तहजीब है, यह आपस में सभी के बीच भाई चारे का संदेश देती है। बारावफात जुलूस को लेकर जिले को 2 सुपर जोन, 5 जोन, 15 सेक्टर 44 सब सेक्टर में बांट कर पुलिस एवं पीएसी की तैनाती की गई है। अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए कमिश्नर अलका शुक्ला एवं डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं एसपी धर्मवीर सिंह ने अति संवेदनशील नगर के गुडहट्टी चौराहा तथा मुकेरी बाजार में चक्रमण करने के साथ ही चौराहा पर बैठ कर जायजा लिया।
BY- SURESH SINGH
Published on:
10 Nov 2019 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
