25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारावफात के जुलूस में दिखा देशभक्ति का रंग, तिरंगा झंडा के साथ निकले लोग

अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
eid miladun nabi julus

बारावफात का जुलूस

मिर्जापुर. अयोध्या का ऐतिहासिक फैसले के बाद निकले बारावफात के जुलूस में देशभक्ति का रंग देखने को मिला। तिरंगा झंडा के साथ लोग जुलूस निकालते नजर आये। वहीं जुलूस को लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है, अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।

शहर के वासलिगंज से मदरसा अरबिया तक निकले इस जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त थी । जुलूस के साथ लोग आगे-आगे तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। आयोजक नजम अली खान ने कहा कि हमारे यहां गंगा जमुनी तहजीब है, यह आपस में सभी के बीच भाई चारे का संदेश देती है। बारावफात जुलूस को लेकर जिले को 2 सुपर जोन, 5 जोन, 15 सेक्टर 44 सब सेक्टर में बांट कर पुलिस एवं पीएसी की तैनाती की गई है। अराजक तत्वों पर निगाह रखने के लिए कमिश्नर अलका शुक्ला एवं डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं एसपी धर्मवीर सिंह ने अति संवेदनशील नगर के गुडहट्टी चौराहा तथा मुकेरी बाजार में चक्रमण करने के साथ ही चौराहा पर बैठ कर जायजा लिया।

BY- SURESH SINGH