
सावधान: रेलवे टिकट काउंटर पर बैठा शख्स हो सकता है फर्जी कर्मचारी !
मिर्ज़ापुर. जब आप रेलवे के टिकट खिड़की पर बैठे शख्स से टिकट ले रहे हो तो हो सकता है कि वह रेलवे का कर्मचारी न हो। जबकि वह रेलवे कर्मचारी का प्राइवेट सहायक हो, जिसे कर्मचारी ने अपनी मदत के लिए रखा हो। ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का प्रकाश में आया है जहां टिकट खिड़की के पीछे बैठा एक व्यक्ति यात्रियों के टिकट काट रहा है। इस घटनाक्रम का वीडियो इन दिनों सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर बकायदा एक प्राइवेट आदमी लोगों को टिकट दे रहा है और उनसे पैसे भी ले रहा है। जब उससे लोगों ने उसका नाम जानना चाहा तो वह नाम बताने से मुकर गया। हालांकि बाद में टिकट काटने वाले के बारे में पता चला कि वह कई दिनों से इसी तरह से यहां बैठ कर टिकट काटता है। इसे रेलवे विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं बोलता।
सरकारी व्यक्ति के स्थान पर टिकट काटने के बारे में जब बगल के काउंटर पर बैठे रेलवे कर्मचारी से पूछा गया तो उन्होंने उस का बचाव करते हुए कहा कि जिनकी ड्यूटी है वह अभी रोजा खोलने गए हैं। इसलिए उनकी जगह पर यह आदमी टिकट काट रहा था। इस संबंध में जब मुख्य टिकट निरीक्षक अतेंद्र सिंह खरवार से बात की तो उन्होंने पूरे मामले कि जांच कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह इसकी जानकारी डिवीजनल कार्यालय देंगे।
फिलहाल सवाल उठता है कि आखिर कैसे रेलवे विभाग में एक प्राइवेट क्लर्क दूसरे के स्थान पर बेधड़क वहां कई महीनों से काम कर रहा है। इससे तो यही प्रतीत होता है की कही कुछ रेलवे के सरकारी कर्मचारी मोटी तनख्वाह ले कर घर बैठे किसी दूसरे से अपनी ड्यूटी तो नहीं करवा रहे। हालांकि जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा। हालांकि वायरल वीडियो ने रेलवे पर गंभीर पर सवाल जरूर खड़े कर दिए है।
By- सुरेश सिंह
Published on:
04 Jun 2018 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
