मिर्जापुर नगर के लालडिग्गी मार्ग स्थित रानी कर्णावती विद्यालय के पास लगे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। बताया गया कि बंदरों की टोली बिजली के तारों पर झूला झूलते हुए खेल रही थी। इसी दौरान एक बन्दर ट्रांसफार्मर पर गिर गया। शार्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। बगल में रखा दूसरा ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसके चलते करीब आधा दर्जन मोहल्ला में बिजली आपूर्ति बंद हैं।