22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…जब हैंडपंप के बोर से निकलने लगी आग, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक हैरतअंगेज घटना घटी। यहां एक हैंडपंप से पानी की जगह आग निकलने लगी। आइये आपको दिखाते हैं वीडियो।

less than 1 minute read
Google source verification
fire started coming out of bore of handpump watch video

हैंडपंप से पानी की जगह आग निकलने लगी

मिर्जापुर में एक सरकारी हैंडपंप का फिर से बोर करना था। हैंडपंप खोला गया तो कुछ दुर्गन्ध सी आ रही थी। बोर के पास जब माचिस जलाई गई तो सब के सब दंग रह गए। बोरेवेल से भयानक आग निकलने लगी। आग ऐसी की आस पास खड़ा हर एक इंसान डरकर दूर खड़ा हो गया।

आग का विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। शुरू में तो लोग पास जाने से डरे लेकिन बाद में लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

बोरेवेल से आग निकलने की सूचना जब ग्रामीणों ने प्रशाशन को दी तो प्रशाशन भी सकते में आ गया। ये घटना मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
पानी की जगह आग निकलने वाले हैंडपंप ग्रामीणों के लिए अचरज भरा रहा और धीरे धीरे इसे देखने के लिए भीड़ लग गई। ये पूरी घटना तब घटी जब एक सरकारी हैंडपंप को फिर से बोर किया जा रहा था।