
हैंडपंप से पानी की जगह आग निकलने लगी
मिर्जापुर में एक सरकारी हैंडपंप का फिर से बोर करना था। हैंडपंप खोला गया तो कुछ दुर्गन्ध सी आ रही थी। बोर के पास जब माचिस जलाई गई तो सब के सब दंग रह गए। बोरेवेल से भयानक आग निकलने लगी। आग ऐसी की आस पास खड़ा हर एक इंसान डरकर दूर खड़ा हो गया।
आग का विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। शुरू में तो लोग पास जाने से डरे लेकिन बाद में लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
बोरेवेल से आग निकलने की सूचना जब ग्रामीणों ने प्रशाशन को दी तो प्रशाशन भी सकते में आ गया। ये घटना मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
पानी की जगह आग निकलने वाले हैंडपंप ग्रामीणों के लिए अचरज भरा रहा और धीरे धीरे इसे देखने के लिए भीड़ लग गई। ये पूरी घटना तब घटी जब एक सरकारी हैंडपंप को फिर से बोर किया जा रहा था।
Published on:
30 Sept 2023 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
