वही बिहार के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन रहे विपक्षी दलों के एकता के बारे में जयशंकर प्रसाद ने कहा कि दिन में सपने देखना किसी को मनाई नहीं है। परंतु सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ममता राहुल गांधी को अपना नेता मानेगी, क्या राहुल गांधी नीतीश को अपना नेता मानेंगे, कई लोग तो अभी से इसमें से अलग होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश देवगौड़ा, वीपी सिंह को छोड़ कर आगे बढ़ गया है और यह देश इसलिए आगे बढ़ रहा है कि नरेंद्र मोदी को जनता ने अपना स्थाई आशीर्वाद दिया है और आगे भी देंगे। देश के लोग टूटे-फूटे गठबंधन की सरकार नहीं बनाएंगे।
वहीं पश्चिम बंगाल में हो रहे लगातार बम बाजी की घटना पर उन्होंने कहा कि यह सवाल तो नीतीश से पूछना चाहिए जो जरा सी बात पर मोदी जी के ऊपर लोकतंत्र तोड़ने का आरोप लगाते हैं। बंगाल में कौन सा लोकतंत्र है कि लोग अपना नामांकन तक नहीं कर पा रहे हैं। यह भारत के पंचायती राज व्यवस्था का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है इसकी भर्त्सना होनी चाहिए।