21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क हादसे का खौफनाक वीडियो, एक एक कर भिड़े चार ट्रक

घटना के बाद भिड़े हुए वाहनों के चालक व खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
road accident in mirzapur

मिर्जापुर में सड़क हादसा

मिर्जापुर. ड्रमंडगंज घाटी में मंगलवार की शाम बड़का मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर एक-एक करके चार ट्रकों की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद घाटी में लंबा जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे खराब हुए एक ट्रेलर को बनाते समय अचानक बारी-बारी से उसमे आकर ट्रक भिड़ गए। जाम में फंसे वाहन चालकों ने कड़ी मशक्कत करके आधे घंटे में आवागमन चालू करवाया।

दरअसल सोमवार को देर रात एक डाक पार्सल लेकर घाटी उतर रहे ट्रक में बड़का मोड़ के पास कुछ फॉल्ट आ गया जिससे पार्सल वाली ट्रक वहीं रोड पर ही रूक गया। मंगलवार की शाम पार्सल वाली ट्रक घाटी उतर रहे ट्रेलर ने धक्का मार दिया। थोड़ी देर बाद दो और ट्रक उसी में भिड़ गए, जिसके कारण घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह जाम हो गया। संयोग अच्छा था कि चारों ट्रकों का कोई भी ड्राइवर या खलासी घायल नहीं हुआ।

घटना के बाद भिड़े हुए वाहनों के चालक व खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गए। जाम में फंसे वाहन चालकों ने कड़ी मशक्कत करके भिड़े वाहनों को किनारे करवा कर आवागमन बहाल करवाया। जाम खुलने के बाद 100 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची ।

BY- SURESH SINGH