
पुलिस के गिरफ्त में दूल्हा समेत 11 बाराती
मिर्जापुर में मानव दुर्व्यापार व बाल विवाह के आरोप में दुल्हा समेत 11 लोगों को राजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से शादी का सामान 10 हजार रुपया नगद एवं दो चार पहिया वाहन बरामद किया है । यह कार्रवाई 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री के पिता की तहरीर पर राजगढ़ पुलिस ने किया। मामले का खुलासा एसपी संतोष मिश्र ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया । उन्होंने बताया कि पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि पैसा लेकर नाबालिक बिटिया की शादी हापुड़ के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ किया जा रहा है । मौके पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने विवाह मंडप से लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दूल्हा, मध्यस्ता करने वाली महिला समेत 11 लोग गिरफ्तार
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 21 वर्षीय दूल्हा तुषार चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, समरजीत, भूपेंद्र, आलोक चौधरी, विमल कुमार, निक्की शर्मा, अंकित कुमार, राहुल, राकेश सिंह एवं शादी की मध्यस्था कर रही अनीता देवी को गिरफ्तार किया गया हैं। उनके कब्जे से शादी में प्रयुक्त होने वाला सामान व 10 हजार नगद बरामद किया गया । मौके से एक पिकअप और एक कार बरामद हुआ । राजगढ़ थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ।
गरीब मां बाप को रूपये का लालच देकर कराते थे नाबालिक बेटियों की शादी
एसपी ने बताया कि पूछताछ में चौकाने वाला मामला सामने आया है। विवाह की मध्यस्था कर रही अनीता देवी ने बताया कि कन्या पक्ष की गरीबी का फायदा उठाकर उनको पैसे का लालच देकर शादी कराया जाता हैं। कन्या पक्ष के राजी होने पर वर पक्ष को बुलाकर पैसे का लेनदेन कराते हुए शादी कराई जाती है । हापुड़ निवासी तुषार के साथ राजगढ थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिक की शादी के लिए उसकी मां और नानी को पैसे का लालच देकर तैयार किया गया और शादी कराई जा रही थी। जब ये बात नाबालिक के पिता को मालूम हुई तो उसने तत्काल इस मामले की शिकायत पुलिस से की।
Published on:
27 May 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
