24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा नदी पर बना नया पीपा पुल, 32 किलोमीटर का सफर घटकर हुआ ढाई किलोमीटर

32 किलोमीटर चक्कर काटने के बजाय महज 10 मिनट में ढाई किलोमीटर का सफर होगा तय

less than 1 minute read
Google source verification
Pipa Pul in Chunar

चुनार में पीपा पुल

मिर्जापुर. चुनार से वाराणसी का सफर अब और आसान हो गया है। इन दोनों शहरों के बीच दूरी कम करने के लिए गांगपुर गांव के पास गंगा नदी पर पीपा पुल का निर्माण किया गया है। इस पीपा पुल को बनाने में 1 करोड़ 37 लाख रूपये की लागत आयी है। पुल के बन जाने से स्थानीय लोगों के समय की बचत होगी और वह 32 किलोमीटर की जगह मात्र ढाई किलोमीटर का सफर तय करके 10 मिनट के अंदर ही गंगा पार कर वाराणसी पहुंच सकते है।

पीपा पुल का उद्घाटन स्थानीय बीजेपी विधायक चुनार अनुराग सिंह ने फीता काटकर किया।बता दें कि चुनार के ढाब क्षेत्र में गंगा के किनारे रहने वाले बारह गांव के लोग बराबर गंगा पार पीपा पुल बनाने की मांग कर रहे थे, इससे पहले भी यहां पर नाव हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

पुल के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अनुराग सिंह ने पीपा पुल बनने पर सबसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आभार जताते हुए कहा कि अब बनारस जाने के लिए ढाब क्षेत्र के लोगों को 32 किलोमीटर की दूरी मात्र 2.5 किलोमीटर में ही तय कर ली जाएगी। ढाब क्षेत्र के लोगों को वाराणसी जाने में जो घण्टों का समय लगता था, अब मात्र 10 मिनट में ही वह वाराणसी पहुंच जाएंगे। साथ ही क्षेत्र के लोगों को जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा। वहीं स्थानीय निवासी प्रभाल सिंह और चंदन साहनी का कहना है कि इस पुल के बनने से बनारस से दूरी कम होने के चलते पढ़ने वाले बच्चों को भी सहूलियत होगी।

BY- SURESH SINGH