
कटे हाथ लेकर घंटों बैठी रही लड़की
मिर्जापुर. कटे हाथ लेकर बीच सड़क पर एक लड़की घंटों बैठी रही। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने जमकर हंगामा हुआ। न्याय कि गुहार लगाते हुए बीच सड़क पर जख्मी हाथ लेकर परिजनों के साथ लड़की बैठी रही। घंटो चले हंगामे में बीच सड़क पर दर्द से लड़की कराहती रही। घंटो बाद कार्रवाई के आश्वासन पर जख्मी लड़की को अस्पताल ले जाने को परिजन राजी हुए। परिजन दबंगों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी के पास पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने उस समय लोग हैरान रह गए। जब हाथ में कटे के गहरे जख्म लेकर लड़की पहुंची और जख्मी हालत में अपने परिजनों के साथ सड़क पर बैठ गई। रास्ता जाम कर अपने लिए इंसाफ कि मांग कर रही थी। उसका कहना था कि, पुलिस उसका मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। दबंग लोग उसे मार कर चले गए। दरसल पूरा मामला कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर का है। जहां के रहने वाले सद्दाम हुसैन के ऊपर उसके भाई के ससुराल वालों द्वारा चील्ह के पुरजागिर ले जाकर हमला किया था। उस मामले में कार्रवाई न होने पर को घर पर आए भाई के ससुराल वालों ने विवाद में मंगलवार को एकबार फिर उसकी बहन 26 वर्षीय शबाना को चाकू मारकर घायल कर दिया। शबाना को हाथ मे गहरी चोट आई है। कटरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज न होने का आरोप लगाते हुए सद्दाम और उसका परिवार घायल बहन शबाना को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने दबंगो पर करवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गया।
उसी दौरान बंदियों को ले जा रही गाड़ी के सामने लेट गए। परिवार वाले डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घंटों चले हंगामें के बाद मौके पर पहुंचे शहर कोतवाली प्रभारी रमेश यादव के एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन लड़की को अस्पताल में ले जाने के लिए राजी हुए। इस दौरान पीड़ित लड़की शबाना का कहना था कि, उसकी पुलिस में सुनवाई नहीं हो रही है। जबकी पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल पूरा मामला आपसी रंजिश का पुराना बताया जा रहा है।
input- सुरेश सिंह
Published on:
25 Oct 2017 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
