
भारी फोर्स तैनात
मिर्जापुर. कटरा कोतवाली के मुकेरी बाजार में मंगलवार को विहिप के कार्यक्रम में बवाल के बाद बुधवार को दूसरे दिन विवादित स्थल पर भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया। तनाव के बीच बराफात के जुलूस को देखते हुए पुलिस की क्यूआरटी फोर्स ,पीएसी सहित चार थानों की फोर्स के अलावा मौके पर तीन क्षेत्राधिकारी और एसडीएम मड़िहान को तैनात किया गया है। इसके अलावा पांच कंपनी पीएसी गैर जनपदों से बुलाकर शहर में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
जिला अधिकारी अनुराग पटेल और एसपी शालिनी खुद सड़कों पर उतर कर हालात का जायजा ले रहे हैं। वहीं मुकेरी बाजार में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। सैकड़ों की संख्या में विहिप से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद है, जिनमें मंगलवार की घटना को देखते हुए भारी आक्रोश है। मौके पर पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा का भी इन कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। कंट्रोल करने के लिए हिंदूवादी संगठन भी लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक अमित श्रीनेत्र ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह शहर गंगा जमुनी तहजीब का है, पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसलिए सभी को शांति बनाए रखना चाहिए।
BY- SURESH SINGH
Published on:
21 Nov 2018 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमिर्जापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
